क्या टाल सकते हो
बला की लौ पर चढ़कर
बला को टाल सकते हो,
मगर जो घाव बनेंगे, तुम
उन्हें क्या टाल सकते हो।
जो आंसू बंद आँखों में
निकलने की चाह रखते,
छुपा लो दामन में जितना
उन्हें क्या टाल सकते हो।
गुजरता वक़्त भुला देगा
के मंजर क्या हुआ होगा,
धुआं जो बंद दिल में है
उसे क्या टाल सकते हो।
आईना मन बनाकर तुम
खुदी को देख लो चाहे,
मगर लो लोग कहते हैं
उसे क्या टाल सकते हो।
- ख़ामोश