खुशबू प्यार की तेरे
ये हवा बावरी
मुझमें खोनें लगी,
खुशबू प्यार की तेरे
मुझमें होने लगी।
क्यूँ ये रंग लाल सा
किरणों में अ रहा,
कुछ नयी सी उमंग
दिल मेरा गा रहा,
ये सुबह कुछ नयी
फिर से होनें लगी।
खुशबू प्यार की ...
तू नहीं साथ है
फिर भी तू पास है।
क्यूँ तेरी याद में
कुछ नया ख़ास है।
रूह मेरी रंग में
तेरे होने लगी।
खुशबू प्यार की ...
- ख़ामोश
Interesting Love Shayari Shared.by You. Thanks A Lot For Sharing.
ReplyDeleteप्यार की कहानियाँ
You are welcome
Delete