Saturday, March 24, 2018

आओ तुम्हें देखूँ ज़रा

आओ तुम्हें देखू ज़रा
जैसे कभी सोचा नहीं
जैसे कभी जाना नहीं
आओ तुम्हें देखूँ ज़रा

तेरी भोली सी सूरत
और भोली भोली से बातें
मेरा चाँद आया पीछे
छोड़ अपनी रातें.......
आओ तुम्हें देखू ज़रा
जैसे कभी सोचा नहीं
जैसे कभी जाना नहीं

छोटे छोटे सपने लिए
बुनती मेरा छोटा आशियाँ
मेरा पंछी आया पीछे
छोड़ अपना आशमाँ.......
आओ तुम्हें देखू ज़रा
जैसे कभी सोचा नहीं
जैसे कभी जाना नहीं
                                    @ ख़ामोश


1 comment: